टोंक । मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे अपने दो दिवसीय टोंक जिले के गौरव यात्रा र्कारूक्रम के तहत सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के तहत देशभर पराक्रम पर्व पर शनिवार को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल परिसर में नेकचाल के समीप प्रथम विश्व युद्ध के समय 1916 में बने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वही मुख्यमन्त्री ने शहीदों के सम्मान में एक दीप भी जलाया।
जिस दौरान केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डीआईजी डॉ. सरोज कुमार मलिक एवं पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा जैन भी मौजूद थे। डॉ. मलिक ने मुख्यमंत्री श्रीमती राजे को नेकचाल तालाब दिखाया जहां के इतिहास संबंधी जानकारी भी दी।
नेकचाल में लगेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट-
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने देवली को एक और नई सौगात देते हुए देवली स्थित नेकचाल तालाब में गंदे पानी की समस्या के लिए एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक पवन अरोडा, सीआईएसएफ के डीआईजी डॉ. मलिक, स्वायत्त शासन विभाग के इंजीनियरों की टीम, पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा जैन ने नेकचाल तालाब में लगाये जाने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए नेकचाल तालाब का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि देवली शहर का गंदा पानी नेकचाल तालाब में एकत्रित होता है। लोगों की वर्षों पुरानी मांग है कि नेकचाल को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाए और यहां एक एसटीपी लगाया जाए। मुख्यमंत्री को जब सीआईएसएफ के डीआईजी डॉ. मलिक ने इस समस्या के बारे में बताया तो उन्होंने मौके पर ही स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक पवन अरोडा को एसटीपी स्वीकृत करने के निर्देश दिए।