हर्षोउल्लासपूर्वक मनाया बराहवफात ईदू मिलादून्नबी पर्व

 

अलीगढ़,(शिवराज मीना)। कस्बे में मुस्लिम समुदाय की ओर से बराहवफात ईदू मिलादून्नबी पर्व बुधवार को बड़े ही हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को बराहवफात ईदू मिलादून्नबी पर्व की मुबारकबाद दी। बराहवफात ईदू मिलादून्नबी पर्व पर अन्जूमन मदरसा नूर ए इलाही तकिया मस्जिद में आयोजित जलसा का कार्यक्रम मो. हाफिज , अब्दुल हमीद साहब, सदर इस्माइल भाई , हाफिज कन्जू मियां , अख्तर भाई , कदिर अहमद , मुबारक अली , सगीर मास्टर , सलीम भाई , अजीज मियाँ , जफर मियां , उमर मियां , यासीन भाई , इमरान अली , मुशाहिद व मदरसा काशमिया में हाजी मोलवी नजीर कासमी , सदर रईस भाई , सचिव शाहिद भाई , शहजाद मास्टर , नफीस भाई , साबिर मियां , नवेद भाई , इस्लाम भाई व बच्चों ने मोलाना पेगम्बर मोहम्मद साहब की जीवनी पर तकरीर पेश की गई।
इसी प्रकार कोसरिया इस्लामिया मदरसा में जलसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हाफिज सद्दाम साहब सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।