निवाई (विनोद सांखला)। शनिवार की सुबह छान गौ रक्षा दल द्वारा थाना बरौनी पुलिस के सहयोग से एक ट्रक गौवंश से भरा पकड़ा । मुखबिर की सूचना पर छान गौ रक्षको ने चाकसू से समीप पॉवर ग्रिड के पास एक ट्रक चार पिकअप ओर कई संख्या में गौवंश को इकट्ठा देखा । वहां से सुबह 3 बजे ट्रक भरकर रवाना हुआ ।
गो रक्षको ने बरौनी थाना पुलिस को सूचना दी पुलिस ने थाने के सामने नाकाबन्दी कर बेरिकेट लगाए । परन्तु ट्रक चालक ने बेरिकेट को टक्कर मारकर टोंक की तरफ निकल गया । ट्रक चालक का बरौनी पुलिस ने पीछा करके मोठूका पेट्रोल पंप पर पकड़ लिया ।
मोके का फायदा उठाकर ट्रक चालक व उनके सभी साथी फरार हो गए थे । सभी गौवंश को निवाई आशाराम बापू गोशाला में भिजवाया गया । जिसमें 21 गौवंश को आजाद करवाया। गौवंश रक्षा दल छान के बलजीत जाट , देवा गुर्जर , बल्लू खान , निवाई बजरंग दल सह संयोजक राकेश खारोल , नरेश रुस्तम , मोनू जाट बहड़, सुनील जाट ,अनिल जाट आदि गौवंश रक्षको ने मिलकर ट्रक को आसाराम बापू गोशाला में छोड़ा गया ।