बूंदी में बेखौफ बजरी माफिया ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, दो गिरफ्तार

 

 बूंदी । बेखौफ बजरी माफिया ने एनएच 52 पर नाकेबंदी के दौरान तालेड़ा थाना पुलिस पर हमला कर दिया । पुलिसकर्मियों पर बजरी माफिया द्वारा किए गए हमले के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और घटना के बाद फरार हमलावरों का पीछा कर डेढ़ दर्जन हमलावरों में से दो हमलावरों को पकड़ कर उनके कब्जे से दो गाड़ियों को जब्त कर ली हैं । घटना के सबंध में तालेड़ा थाना एएसआई इन्दसिंह ने बताया कि जिले में अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बरुधन तिराहे पर पुलिसकर्मी प्रकाश कुमार, शंकर सिंह और अशोक कुमार द्वारा नाकेबंदी की जा रही थी । बजरी से भरे ट्रक को उनके द्वारा रुकवाने पर ट्रक के आगे और पीछे गाड़ियों में सवार होकर चल रहे बजरी माफियाओं ने पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ा कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया । जिसमें उनके बच जाने पर उन्होंने लड़कियों से पुलिसकर्मी प्रकाश कुमार, शंकर सिंह और अशोक कुमार से मारपीट की । जिनमें उनके चोटे आई हैं । घटना के बाद पुलिस ने फरार डेढ दर्जन हमलावरों में से तालाब गांव निवासी शेरू और वाहिद नामक दो हमलावरों को पकड़ने और दो गाड़ियों को जब्त करने में सफलता हासिल कर ली गई है। वही शेष हमलावरों की तलाश की जा रही है ।