सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग डीलर रिगल महाकाल गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार सुबह ड्रग डीलर रिगल महाकाल को गिरफ्तार किया है। महाकाल के अंधेरी स्थित मिल्लत नगर व लोखंडवाला में भारी मात्रा में ड्रग व विदेशी मुद्रा बरामद की गयी है।
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी जांच कर रही है। इससे पहले एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में ड्रग पेडलर अनुज केशवानी को गिरफ्तार किया गया था। केशवानी की निशानदेही पर ही ड्रग डीलर रिगल महाकाल का नाम सामने आया था लेकिन वह भूमिगत हो गया था।
रिगल महाकाल के बारे में जानकारी मिलने के बाद समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी को टीम ने बुधवार सुबह उसके घर पर छापा मारा। छापेमारी में रिगल के घर से भारी मात्रा में ड्रग व विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। एनसीबी रिगल महाकाल को दफ्तर लाकर गहन पूछताछ कर रही है।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन खंगालते हुए अबतक फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक चक्रवर्ती सहित दर्जनों ड्रग पेडलरों को एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल आदि से पूछताछ की जा चुकी है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम