मूर्ति स्थापना में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

liyaquat Ali
1 Min Read

देवली/दूनी(हरि शंकर माली)। देवली उपखण्ड के आंवा गांव में सकल भील समाज की और से रामेश्वर महादेव मंदिर में शबरी माता की मूर्ति स्थापित की गई । जिसमें आंवा सहित आस पास के गाँवो के व्यक्तियों ने भक्ति सरोवर में डुबकी लगाई । राजेन्द्र भील ने बताया की कलश यात्रा सुबह 8 बजे  तेजाजी के मंदिर से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए 12 बजे  रामेश्वर महादेव मंदिर पहुची । कलश यात्रा में नाचते गाते भक्तो का हुजूम उमड़ पड़ा ।कार्यक्रम आयोजन से जुड़े सत्यनारायण भील, मोहन भील व प्रभु भील ने बताया कि कार्यक्रम में आस पास के गाँवो सहित पूरे राजस्थान के भील समाज ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । रामलाल भील, पोखर भील ने बताया कि पंडित मुरलीधर के द्वारा माँ शबरी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर व आहुतियां दिला कर प्राणप्रतिष्ठा करवाई गई । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश भील, बद्री भील , हेमराज भील , बालू भील , छोटू भील सहित सकल भील पंचो का सहयोग रहा ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *