Uniara news (संदीप गुप्ता) ।उनियारा पुलिस ने बुधवार की रात्रि के दौरान बजरी परिवहन कर ले जाने वाले एवं बजरी की रेकी करने वाले सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है ।थाना प्रभारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि बुधवार की रात्रि में कालूराम पुत्र रामकिशन मीणा उम्र 23 वर्ष निवासी रहमानपूरा ट्रैक्टर में बजरी भरकर निकल रहा था।
साथी उसका साथी नादान पुत्र राम प्रकाश गुर्जर निवासी चेतानी खाली ट्रैक्टर लेकर उसके साथ चल रहा था तथा राजेश पुत्र कालूराम गुर्जर निवासी रामगंज बनेठा मोटरसाइकिल पर आगे रेकी करते हुए चल निकल रहा था पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरो सहित एक बाइक को जप्त कर तीनों को गिरफ्तार किया है।