भरतपुर (राजेन्द्र जती)। केरल में आई बाढ से तबाह हुए केरल की सहायता हेतु भाजपा धन संग्रह करके मदद दिये जोन के लिए आगे आयी हैं। जिसके लिए प्रदेश नेतृत्व ने धन संग्रह करने के लिए समिति बनाई है जिसका संयोजक विधायक विजय बसंल व जितेन्द्र सिंह फौजदार को बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी की बैठक सारस चौैराहा स्थित एक निजी होटल में
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला
महामंत्री भगवानदास शर्मा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि संगठन के हर स्तर के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि प्रथमिकता से धन संग्रह करने में सहयोग करेगें। जनप्रतिनिधि और संगठन के कार्यकर्ता समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर एक विस्तृत अभियान चलाकर अधिकतम सहयोग राषि एकत्रित करेगें।
संगठन पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सभी कार्यकर्ता अपनी-अपनी विधानसभाओं के गॉव, कस्बों में जाकर आमजन से सहयोग राषि एकत्रित करेगें यह अभियान 31 जुलाई तक पूरे जिले में चलेगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, विधायक विजय बंसल, डॉ0 जितेन्द्र सिंह फौजदार, जिलामहामंत्री भगवानदास शर्मा, शिवराज तमरौली, जिला उपाध्यक्ष मनीश शर्मा, अन्सार कुरैशी, प्रेम कपूर, जिला मंत्री राजू कटारा, मुकेश सिंघल, बलवीर कोली, रज्जन सिंह, राजेन्द्र गोयल, दाऊदयाल गुप्ता, दीपक नरूका, रूपेन्द्र जघीना, के.बी. बंसल, पुनीत चौधरी, सुनीता गुर्जर, योगेश शर्मा, प्रेम सिंह, गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे।