बिहार समाज संगठन बढाएगा अपना कुनबा

 

जयपुर। बिहार समाज संगठन की झोटवाड़ा रोड स्थित वैद्यजी के चौराहा सरस्वती नगर में समाज की आयोजित बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई । बैठक में निर्णय लिया गया कि छठ महापर्व पर विस्तृत रूप देने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई। वहीं समाज के विकास व विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर चर्चा करके रूपरेखा बनाई गई।

समाज के अध्यक्ष एस के सिन्हा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा जाए ताकि सदस्यों की संख्या में बढोतरी हो। उल्लेखनीय रहें  बिहार समाज संगठन के अध्यक्ष एसके सिन्हा इस विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे के रूप में जनता दल यूनाईटेड की ओर से चुनाव लडेंग।

समाज के पदाधिकारी संजय शुक्ला ने कहा किजयपुर  के आठ विधान सभा क्षेत्र में निवास कर रहे समाज के लोगों  से मिलकर क्षेत्रीय प्रतिनिधि नियुक्त करेगें। आवश्यकता पडी तो और भी समाज के जनप्रतिनिधि से मिलकर एक मंच पर लाया जाएगा। समाज से लोगो को जोडने  के लिए समाज के पदाधिकारीगण योगेन्द्र साहू, विनोद यादव, महासचिव शशि शंकर झा, रोशन झा, एस एन यादव, आशीष झा, संजय भगत, छोटू मंडल,रिपुंजय शर्मा एडवोकेट, सुभाष भगत एवं पिन्टू आदि सदस्यों ने भी सम्बोधित किया।