केंसर रोगियों की सेवा किया जाना ही इंसानियत की सच्ची सेवा- अग्रवाल Read More »
Bhilwara News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी ) : जिले के शाहपुरा लायन्स क्लब भीलवाड़ा के पदाधिकारियों ने जिले में केंसर (Cancer) निवारणार्थ कार्य कर रहे श्री
नवग्रह आश्रम मोती बोर का खेड़ा पहुंच कर वहां रोगियों की सेवा (Patients Service) के लिए संस्था की ओर से दो स्टेªचर एवं तीन व्हील चेयर भेंट की। इस
दौरान लायन्स क्लब (Lions Club) के पदाधिकारियों ने वहां पर करीब चार घंटे तक रूककर नवग्रह आश्रम के सेवा कार्यो का अवलोकन किया तथा वहां रोगियों की हो रही
सेवा को सेवा का चरम बताया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के
माध्यम से केंसर जैसी असाध्य बिमारी का आयुर्वेद व वानस्पतिक चिकित्सा पद्वति से उपचार किया जाना सेवा का सर्वोत्तम कार्य है। आज प्रति सप्ताह यहां पर लगभग तीन
हजार रोगी पहुंच रहे है जिनमें अधिकांश केंसर के रोगी है और अब अन्य सभी रोगों का भी उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा का लायन्य क्लब भी सामाजिक
व चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा है परंतु श्री नवग्रह आश्रम की सेवाओं का जितना सम्मान किया जाए उतना कम है। इंसानियत की सेवा का इससे अच्छा
उदाहरण देश दुनियां में कहीं नहीं मिल सकता है। विशेष बात यह है कि केंसर जैसी अन्य असाध्य बिमारियों के लिए दवा बिलकुल निःशुल्क दी जाती है।
लायन्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने कहा कि सेवा के इस समंदर में गोता लगाने के लिए ही क्लब के पदाधिकारी आज आश्रम पहुंचे है तथा क्लब की ओर से भीलवाड़ा में
सामाजिक व चिकित्सा के क्षेत्र में की जा रही सेवाएं निरंतर जारी है तथा सभी पदाधिकारी सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहते है। आश्रम में केंसर रोगियों की हो रही सेवा
सुश्रुषा की सराहना करते हुए गर्ग ने कहा कि पदाधिकारियों ने आज यहां पहुंच कर सेवा कार्य किया है भविष्य में लायन्य क्लब के तत्वावधान में केंसर जागरूकता शिविर व
चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित करने की योजना तैयार की जायेगी।आश्रम संस्थापक हंसराज चोधरी ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि लायन्स
क्लब की सराहनीय सेवाओं का वो सम्मान करते है। उन्होंने आश्रम में रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए लायन्स क्लब पदाधिकारियों से खुले मन से
रोगी सेवा के लिए आगे आने का आव्हान किया। इस दौरान हार्टफूल नेस संस्थान भीलवाड़ा की सीता श्रीमाली ने सहज योग के माध्यम से रोगोपचार व ध्यान से तनाव
मुक्त होने के बारे में प्रायोगिक करके केंसर रोगियों को जानकारी दी तथा नियमित रूप् से ध्यान करने पर जोर दिया।
इस मौके पर लायन्स क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, महासचिव मोहित जेथलिया, उपाध्यक्ष भवानीशंकर, अब्बास अली बोहरा, पूर्व अध्यक्ष एलबी रांका, डीसी
जैन, अतुल पारीक, एस्ट्रोलोजर सुरेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर आश्रम की ओर से प्रवेश आचार्य ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया
तथा संस्थान के सचिव जितेंद्र चोधरी ने आभार ज्ञापित किया।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022