भीलवाड़ा :अयोध्या आने वाले फैसले को लेकर ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

liyaquat Ali
2 Min Read

Bhilwara News / Dainik reporter (आज़ाद नेब): जिले के जहाजपुर आगामी दिनों में आने वाले अयोध्या बाबरी मस्जिद (Ayodhya Babri Mosque) के

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) फैसलें व बारहवफात के त्योहार को लेकर पुलिसउपाधीक्षक सरदार दान सिंह चारण थाना अधिकारी हरिश सांखला ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक सरदार दान सिंह चारण ने आगामी आने वाले त्योहारों को लेकर शांति व भाईचारे के साथ मनाने के लिए कहा।

वही अयोध्या बाबरी मस्जिद मसले पर आगामी दिनों में आने वाले फैसले को लेकर सभी को सम्मान करना किसी भी समाज के पक्ष में फैसला आता है तो ना ही तो खुशियां मनाएं और ना ही गम का इजहार करें।

एवं सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें एवं सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेज को फॉरवर्ड ना करें वरना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी साथ ही ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस बैठक में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पीएस गुर्जर, देशवाली समाज सदर रसीद नेब, एडवोकेट सुशीला जैन,

पूर्व चेयरमैन शरीफ चीता, पूर्व पार्षद नसीब दाद पठान, कैलाश टेपन,सरसिया सरपंच खेमराज मीणा, इंदिरा नागौरी,

लवली सिंह, किरण बम हेमा सोनी मनीषा पंचोली ममता पंचोली पूर्व पार्षद

सत्यनारायण मीणा, महेंद्र खटीक, साजिद पठान, नासिर असरफी, अंकित सोनी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.