बेसहारा के लिए फरिश्ता बनकर आए समाजसेवी राजकुमार

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) मीणा समाज के जाने-माने समाजसेवी राजकुमार मीणा पीपलूंद ग्राम पंचायत के गोदान का बड़ा ग्राम में गरीब बेसहारा कोरोना पीड़ित रामप्रमेश पिता उदय लाल मीणा के लिए फरिश्ता बनकर आए। जिसके परिवार में कोई भी देखभाल करने वाला नहीं है। घर में अकेला व्यक्ति है

समाजसेवी राजकुमार मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से हमें पता चला ग्राम गोदान का बाड़ा में रामप्रमेश कोरना पीड़ित होने के साथ-साथ टी.बी का मरीज भी है। पीड़ित के घर पहुंच कर हमने उसकी कुशलक्षेम पूछी और राहत सामग्री के रूप में 50kg आटा, 5kg तेल, 10 kg आलू, 3kg प्याज, 1kg लाल मिर्ची, 500gr धनिया, 500gr हल्दी,4kg नमक आदि सामग्री के रूप में पीड़ित को घर पर पहुंचाए।

इस दौरान साथ में पूर्व सरपंच सरसिया खेमराज मीणा, समाज सेवक लोकेश जीकली आदि भाई लोग सहयोग के रूप में उपस्थित रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.