जहाजपुर (आज़ाद नेब) शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बांकरा में पंच पटेलों ने मिटिंग करते हुए कंजर समाज पर यह प्रतिबन्धित ( हुक्का पानी बन्द ) करते हुए ।
यह फरमान जारी किया कि “आज से कंजर समाज का बांकरा गांव से दुकान से राशन , होटल चाय, नाश्ता, सब्जी, किराणा, डाढी कटिंग, कपडा, उनके साथ उठना बैठना, किराये से गाड़ी लेकर नही जाना” यह सब गांव के द्वारा पाबन्द किया जाता है उल्लंघन करने वालो पर 51,000 / – रूपये का आर्थिक दण्ड की घोषणा की है।
सतु सेन, दुर्गालाल सेन, शंकर तेली, कालु माली, रामपाल दरोगा , रामलाल दरोगा, लादु मीणा, पप्पु तेली, कृष्ण गोपाल दरोगा, भुवाना माली, राजेन्द्र दरोगा, बहादुर दरोगा, मुकेश मीणा, उगमा मीणा, रामराज मीणा, लाल चन्द्र चमार, मांगीलाल लुहार, बलवीर सिंह राजपुत निवासी बांकरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करवाने कि रिपोर्ट दी गई।
रिपोर्ट में बताया गया कि आज से करीब 10 रोज पूर्व पंच पटेलो ने मिटिंग करते हुए कंजर समाज पर यह प्रतिबन्धित ( हुक्का पानी बन्द ) करते हुए ।
यह फरमान जारी किया कि बांकरा गांव से दुकान से राशन, आज से कंजर समाज का होटल चाय, नाश्ता, सब्जी, किराणा, डाढी, कटिंग, कपडा, उनके साथ उठना बैठना, किराये से गाड़ी लेकर नहीं जाना यह सब गांव / अभियुक्तगणों के द्वारा पाबन्द किया जाता है। उल्लंघन करने वालो पर 51,000 / – रूपये का आर्थिक दण्ड की घोषणा कर रही है।
तब से ही हम प्रार्थीगण व कंजर समाज को बृहिष्कृत कर रखा है जिस कारण हम प्रार्थीगण सामाजिक ख्याती धुमिल होकर गांव में रहना दुर्भर होकर खाने पीने की मुलभुत सुविधाओं से वंछित होना पड़ रहा है।
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों…
पत्रकारों के काम में बाधा डालने पत्रकारों को धमकाने वाले और पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों…
टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल महिलाओं एवं बच्चों में सुपोषण, एनीमिया की स्क्रीनिंग व उपचार…
पशुपालन विभाग द्वारा नंदीशाला के आनलाइन आवेदन आमंत्रित
आम आदमी पार्टी ने उनियारा शहर मैं पुराना बस स्टैंड के पास आम आदमी पार्टी…
तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख से तभी मुक्ति मिल सकती है, जब हम जागरूक…
This website uses cookies.