भरतपुर(राजेन्द्र जती)। स्थानीय कुम्हेर गेट प्रताप कॉलोनी स्थित सैनी धर्मशाला में शहर के निजी बिजली कम्पनी बी.ई.एस.एल. बिलों से परेशान आम उपभोक्ताओं की एक बैठक हरचंदी सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 5 सितम्बर को प्रात: 11 बजे बिजलीघर चैराहे पर बी.ई.एस.एल. कम्पनी द्वारा आम उपभोक्ताओं को भेजे गये बिलों की होली जलाकर जन आन्दोलन की शुरूआत की जायेगी। इसके साथ-साथ ही यह भी निर्णय
लिया गया कि इस बी.ई.एस.एल. कम्पनी के विरूद्ध आन्दोलन चलाने के लिये बी.ई.एस.एल. भगाओ-भरतपुर बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुये नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने निजी बिजली कम्पनी पर आरोप लगाया कि कम्पनी के द्वारा आम उपभोक्ता के घरों पर
तेज गति से चलने वाले मीटर लगाकर आम जनता की जेब काटी जा रही है। इस बिजली की निजी कम्पनी को राज्य सरकार का समर्थन मिलने के कारण जिला
प्रशासन निजी बिजली कम्पनी के विरूद्ध कार्यवाही करने से बच रहा है। जिसकी बजह से निजी बिजली कम्पनी आम जनता को लूटने लगी हुई है। जिला इंटक
के अध्यक्ष विद्या सागर ने कहा कि आम उपभोक्ता को जागरूक होना पड़ेगा समय रहते आम उपभोक्ता नहीं चेता तो निजी बिजली कम्पनी की लूट बढ़ती ही जायेगी।
उन्होंने कहा कि निजी बिजली कम्पनी द्वारा जो मीटर लगाये गये है। उन मीटरों की जांच सरकारी प्रयोगशाला में होनी चाहिये न कि निजी बिजली कम्पनी की प्रयोगशाला में। मजदूर नेता एवं पूर्व पार्षद सियाराम कोली ने निजी बिजली कम्पनी पर स्थानीय लोगो को रोजगार नहीं देने कार्यालय में बाहर के लोगो को रखने का आरोप लगाते हुये कहा कि निजी बिजली कम्पनी बिलों विभिन्न कर लगाकर आम जनता से अवैध वसूली कर रही है।
सीटू के नेता कल्याण सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने भरतपुर शहर की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया है जो शहर की बिजली के सप्लाई के कार्य को निजी बिजली कम्पनी को दिया गया है।
कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रमेश पाठक ने निजी बिजली कम्पनी के विरूद्ध आन्दोलन तेज करने के लिये जोर दिया गया। जिला कॉग्रेस के उपाध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने निजी बिजली कम्पनी पर आम उपभोक्ता का शोषण करने का आरोप लगाया।
उन्होंने निजी बिजली कम्पनी द्वारा भेजे गये बिलों को नहीं भरने एवं बिजली के बिलों की होली जलाकर सांकेतिक विरोध करने काप्रस्ताव रखा गया। कच्चा परकोटा संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ ने गरीब एवं मजदूर तबके के उपभोक्ताओं को ज्यादा राशि के बिल एवं अधिक कर वसूल करने का विरोध प्रकट किया।
सब्जी मण्डी विक्रेता समिति के अध्यक्ष प्दीप उर्फ पिन्टू उसरानी अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष श्रीराम चन्देला, इंटक नेता विजयपाल सिंह, पूर्व पार्षद फूलसिंह फौजी, कॉग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव योगेश उपमन आदि निजी बिजली कम्पनी बी.ई.एस.एल. द्वारा की जा रही अवैध वसूली एवं जन विरोधी कार्य गुजारियों के विरूद्ध शहर भर में जन जागरण अभियान एवं आन्दोलन को तेज गति देने पर जोर दिया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 5 सितम्बर को प्रात: 11 बजे बिजलीघर चैराहे पर निजी बिजली कम्पनी द्वारा भेजे गये बिलों की होली जलाकर आन्दोलन की शुरूआत की जायेगी। बैठक में प्रहलाद गुप्ता, रमेश सैनी, रामबाबू सैनी, मन्नू कौशिक, मुरारी
सिंघल, योगेश सिंघल, देवी सिंह, बिजेन्द्र गुप्ता, चन्द्रपाल सिंह, सहिद खांन, अमर सिंह सैनी, संजय लवानियां, पुष्पेन्द्र लवानियां, प्रेमसिंह एडवोकेट, कुमार सूरज, गिर्राज सैनी सहित सैकड़ों की तादात में स्त्री-पुरूष मौजूद थे।