अवैध बजरी से भरे तीन डंपर व रेकी करते 6 लोगों को गिरफ्तार ,एक स्कार्पियो कार को जप्त

 Todaraisingh News ।  टोडारायसिंह एसआईटी प्रभारी उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में मालपुरा मार्ग पर कार्रवाई कर अवैध बजरी से भरे तीन डंपर व रेकी करते एक स्कार्पियो कार को जप्त करते हुए डंपर चालकों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया। उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर चेतीवाल ने बताया कि बजरी खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए गस्त करते हुए कूकड चौराहे पहुंचे।इसी दौरान अवैध बजरी से भरकर आ रहे तीन डंपर आरजे 14 जी के 9084, आरजे 47 जीए 3221 व यूपी 85 बीटी 1666 रोक कर देखा तो उनमें अवैध बजरी मिली जिस पर तीनों डंपर व रेकी कर रही एक स्कॉर्पियो कार को जप्त कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अवैध बजरी से भरे तीन डंपर व रेकी करते 6 लोगों को गिरफ्तार ,एक स्कार्पियो कार को जप्त

 

इस दौरान डंपर चालक नाथड़ी निवासी माधु पुत्र रामलाल गुर्जर, निमेड़ा निवासी जीतराम पुत्र प्रहलाद गुर्जर व रिण्डल्या बुजुर्ग निवासी सूरज पुत्र परशुराम जाट व खलासी मोहम्मद पूरा निवासी शंकर पुत्र प्रह्लाद जाट को एमएमआरडी एक्ट में गिरफ्तार किया।इधर पुलिस ने बताया कि तीनों डंपर चालक व खलासी को एनएमआरडी एक्ट के तहत  व स्कॉर्पियो कार से रेकी कर रहे हेमराज जाट व लोकेश जाट को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। डंपर चालकों ने पूछताछ मैं दो डंपरो का मालिक प्रतापपुरा निवासी भागचंद जाट व एक डम्पर का मालिक हरसोलिया निवासी हरदयाल जाट होना बताया है पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।