अवैध बजरी परिवहन रोकने की मांग, आठ गांवों के विद्यार्थियों ने एसडीएम को लिखा पत्र कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Azad Mohammed nab
1 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) अवैध बजरी परिवहन रोकने के लिये किशनगढ़ विद्यालय के बाद अब कई विद्यालयों के प्रशासन एवं विद्यार्थी भी खुलकर विरोध करने में सामने आ गए हैं। आज जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते को भी ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया। इनके अलावा अन्य विद्यालय प्रशासन ने उपखण्ड अधिकारी को पत्र भेजकर अवैध बजरी परिवहन रोकने की मांग की है।

WhatsApp Image 2021 12 16 at 15.55.36

अवैध बजरी परिवहन को रोकने की मांग को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़, बाकरा, उरणा, दलपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेलवा व सुजानपुरा, होकमपुरा, मोतीपुरा के ग्रामीणों विद्यार्थियों सहित स्कूल प्रशासन ने अंधाधुंध
दिन रात दौड़ रहे बजरी भरे वाहनों को रोकने के लिए, भोरन चौराहे व आमल्दा में 24 घण्टे चेक पोस्ट लगाने की मांग की।

WhatsApp Image 2021 12 16 at 15.54.55

स्कूल प्रशासन द्वारा लिखे गए पत्रों में बताया गया कि सड़कों पर दिन-रात तेज गति से अवैध बजरी परिवार निकलते रहते हैं वाहन तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाते हुए निकलते हैं स्कूल आने जाने वाले छात्रों को उक्त वाहनों के गुजरने से हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है पहले भी इस तरह की कई घटनाएं घटित हो चुकी है। दुर्घटना के भय से छात्रों में एवं अभिभावकों में डर का माहौल बना हुआ है।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365