अभिभाषकों पर हमले को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

Manish Bagdi
1 Min Read

अभिभाषक संघ ने देवली तहसील को सौंपा ज्ञापन

Deoli News/Dainik Reporter : अभिभाषक (Advocate) पर आएं दिन हो रहे हमले की घटना के विरोध में देवली अभिभाषक संघ ने सोमवार का न्यायिक कार्य

का स्थगन (Adjournment of judicial work) किया। इस दौरान अभिभाषकों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट (Advocate Protection Act) लागू करने की मांग को

लेकर सोमवार को राज्यपाल (Governor) के नाम तहसीलदार देवली (Tehsildar Deoli) को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि अभिभाषकों के साथ छींटाकशी, झगड़ा व मारपीट करने की घटनाएं बढ़ रही है। हाल में गत २ नवम्बर को दिल्ली पुलिस ने अभिभाषकों पर हमला किया तथा न्यायिक अधिकारियों से अभद्रता की गई।

इससे अभिभाषक स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए व अभिभाषकों के हितों की रक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना चाहिए।

ज्ञापन देने मेें संघ अध्यक्ष अनिल कुमार भुरेठा, सचिव प्रदीप कुमार, अभिभाषक महावीर सिंह राठौड़, प्रकाशचंद जैन, राजेश जैन, सागर चौहान, बंशीलाल कलवार,

पारस, भारत सिंह सोलंकी सहित अभिभाषक शामिल थे। इधर, अभिभाषक संघ ने दिल्ली की घटना के विरोध में न्यायालय कार्यो का बहिष्कार रखा।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।