अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के आदेश की नई हो रही है पालना मोहम्मद गढ़ पंचायत समिति में महिला सरपंच की जगह उनके पति कर रहे हैं कार्य

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Uniara news (संदीप गुप्ता) । राज्य सरकार के आदेशों की अगर कहीं धज्जियां उड़ रही है तो आपको उनियारा पंचायत समिति के मोहम्मद गढ़ गांव के सरपंच के कार्यालय में आंखों देखा हाल ।उनियारा पंचायत समिति की मोहम्मद गढ़ ग्राम पंचायत की सरपंच सीता देवी मीणा जिनके कार्य को उनके पति रामकिशन मीणा सरपंच के कार्यालय में बैठकर निस्तारण करते हुए देखे जा सकते हैं साथी ग्राम पंचायत परिसर में सरपंच की सीट पर भी वह बैठे रहते हैं और लोगों के कार्यों को वहां बैठकर देखते रहते हैं।

हठधर्मिता ऐसी कि उन्हें राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह जिन्होंने 2 मई को ही अभी आदेश जारी किए हैं कि अगर किसी भी जनप्रतिनिधि में महिला जनप्रतिनिधि के कार्यों को अगर उनके पति करते हुए नजर आए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन यहां माजरा उल्टा है ।

मोहम्मद गढ़ सरपंच सीता देवी मीणा के सारे काम उनके पति रामकिशन मीणा ही करते हुए नजर आते हैं ।साथी ग्राम पंचायत परिसर में ई-मित्र धारक महावीर प्रसाद मीणा सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि उनकी हठधर्मिता के चलते उन्होंने ईमित्र सेंटर के भी ताला लगा रखा है और किसी को कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए कह रखा है ग्रामीणों ने उनकी शिकायत प्रशासन के अधिकारियों से की है साथी उनकी हठधर्मिता के चलते उन पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम