अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा गुरुवार को टोंक आएगी

liyaquat Ali
3 Min Read

 

 

पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दे कार्यकर्ता – बिड़ला

 

टोंक  । भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र टोंक के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को टोंक विधानसभा कार्यालय पर कोटा-बून्दी सांसद ओम बिड़ला के मुख्य आतिथ्य में रखी गई।

Atal Bihari Vajpayee's Bone Kalash Yatra will hit tonight

बैठक में सांसद ओम बिरला ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा गुरुवार, 23 अगस्त को अपरान्ह 12:00 बजे टोंक विधानसभा की सीमा में प्रवेश करेगी। यह यात्रा बरौनी पक्का बंधा, छावनी, घंटाघर से मुख्य बाजार होते हुए गुजरेगी। जो मेहंदवास, छान, भरनी होते हुए देवली विधानसभा की ओर प्रस्थान करेगी। इस अस्थि कलश यात्रा का मकसद ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता, शहरवासी एवं आमजन अपनी ओर से पुष्पांजलि कर अपने नेता को अपनी ओर से श्रद्धांजलि व्यक्त करें।

विधायक अजीत सिंह मेहता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सही मायने में जन जन के नेता थे। उनके व्यक्तित्व की वजह से उनकी पहचान सर्वदलीय नेता के रूप मे होती रही है। राष्ट्र के ऐसे महान नेता की अस्थि कलश यात्रा टोंक से होकर गुजर रही है जिस पर पुष्पांजलि करना हम सबके लिए बड़े गौरव की बात होगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ने कहा कि अटल वाजपेयी की कलश यात्रा के दौरान सभी शहरवासी पुष्पांजलि अर्पित कर सके इसके लिए कार्यकर्ता इस यात्रा का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें।

इस दौरान बैठक में पंचायत समिति टोंक के प्रधान जगदीश गुर्जर, जिला महामंत्री दीपक संगत, रामचंद्र गुर्जर, जिला मंत्री रमेश गढ़वाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बीना छामुनिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान, पूर्व प्रधान खेमराज मीणा, मंडल अध्यक्ष कालूराम बागड़ी, रतन लाल चौधरी, चौथमल विजय, महामंत्री रामअवतार धाभाई, शिव प्रकाश विजय, धोलूराम गुर्जर, हनुमान सैनी, मनीष तोषनीवाल, बाबूलाल शर्मा, बाबूलाल गुंसारिया, पुष्कर सैनी, अशरफ भाई, नावेद खान, रोहित जैन, सीताराम चावला, पंकज महावर, सीताराम सौदा, गुड्डू चावला, विष्णु चावला, संजीव मलिक विनोद पोरवाल बलवंत मराठा, राजाराम जाट, रामजस जाट, सहदेव गुर्जर, मुकेश यादव, जगन्नाथ यादव, रामगोपाल चौधरी, जय नारायण वर्मा, तुलसी राम जाट, राजवीर सिंह चौधरी, गुलाब सेठ, रामबाबू गुप्ता, नफीस मंत्री, देवेंद्र भारती, रमेश गुप्ता, विष्णु मामा, सहित काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *