
जहाजपुर (आज़ाद नेब) क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से आमजन काफी परेशान हो रहे हैं। अपनी व्यथा बताए तो किसे बताएं।
कांग्रेस ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश जाट ने बताया कि कल ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 7 -8 घंटे तक लगातार बिजली बंद रही। विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा परंतु उनके मोबाइल भी स्विच ऑफ थे। लगातार बिजली बंद रहने से आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। लगता है अधिकारियों को जनता के हितों से इनका कोई लेना-देना नहीं है।
लगातार 7- 8 घंटे बिजली बंद रहने के हालातों के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है। अघोषित बिजली कटौती से बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई है। अघोषित बिजली कटौती की समस्या का समाधान नहीं से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।