जहाजपुर(आज़ाद नेब) अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर आलाधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो बाइक पर तीन जनों को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते धरदबोचा।
थानाधिकारी हरीश शाखला ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पर हमारी टीम ने नाकाबंदी की। इसी दौरान नागदी बांध भूतेश्वर महादेव मंदिर देवली माण्डलगढ मेगा हाईवे पर तलाशी ली गई। जिसके दौरान मोटर साईकल PB11 CB 8447 पर सवार होकर आए जसबीर पिता सिख उर्म 50 साल निवासी 22 बालपुर पट्टी उकाला पुलिस थाना फसीयाला जिला पटीयाला, नजीर खान उठा 45 साल निवासी 22 बालपुर पट्टी ढकाला पुलिस थाना फसीयाला जिला पटीयाला पंजाब से 01.270 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई।
साथ ही दुसरी मोटर साईकल RJ06 BB 8587 पर सवार नवरतनसिंह पिता गोपालसिंह राणावत उम्र 28 साल निवासी दांतडा छोटा पुलिस थाना बिगोद जिला भीलवाडा तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से अवैध डोडा चुरा 16.760 किलोग्राम बरामद किया गया। इस मामले का अनुसंधान पारोली एसएचओ रामपाल विश्नोई द्वारा कि जाएगी।
नाकेबंदी के दौरान पुलिस टीम की कार्यवाही में थानाधिकारी हरीश सांखला, हैड कानि बनयसिंह, विजयसिंह, कानि सहीराम, जगदीश मौजूद थे।
हर्षित नागर ने राज्य स्तर पर 358 रैंक प्राप्त की है।हर्षित नागर ने 358 रैक…
जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में…
टोंक ।राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण ने मंगलवार को बिजवाड़ ग्राम पंचायत में कार्यरत कनिष्ठ…
ानी गांधीवादी डॉ एसएन सुब्बाराव का 94 वां जन्मदिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, राष्ट्रीय युवा योजना,…
टोंक जिले में बाल विवाह में कमी लाने के लिए सरकारी, गैर सरकारी संस्थान व…
राज्य स्तर पर सभी चिकित्सा संगठनो की गठित संयुक्त संगर्ष समिति के आह्वान पर भीलवाड़ा…
This website uses cookies.