
जहाजपुर (आज़ाद नेब) अभियान में खुशबु देवी पाराशर निवासी धौड ने अपना प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हम अपने पति से लगभग सात वर्षों से अलग अपने पिता के यंहा रह रहे है। किन्तु हमारा परित्यक्ता प्रमाण पत्र नही होने से पेंशन और पालनहार का लाभ नही मिल पा रहा है।
उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह ने समाज कल्याण अधिकारी नीलू जैन व कार्यवाहक विकास अधिकारी प्रहलाद राय पारीक से अविलम्ब मौके पर ही जांच करवाई। जॉच से ज्ञात हुआ कि प्रार्थीया विगत कई वर्षो से अपने पति द्वारा छोडने से अपने पिता के यहां रह रही है और उसकी स्थिति दयनीय है। मौके पर ही परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी कर प्रार्थीयां को पेंशन और पालनहार की स्वीकृति जारी की गई। ऐसे संतोष देवी एवं कौशल्या देवी के भी पेंशन चालू करा कर उनके बच्चों को पालनहार योजना का फायदा दिलवाया गया।
प्रभारी सिंह ने बताया कि नामातंरण के 178, राजस्व अभिलेख / खातो का शुद्धिकरण के 242, सहमति पर सह खातेदारी भूमि का विभाजन के 7, कुल जारी किये गये आवासिय पटटे 17, जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र के पुराने मामले 13, व्यक्तिगत शौचालय के स्वीकृति प्रकरण 6, नवीन जॉब कार्ड 43, निःशक्तजन एवं अन्य पात्र व्यक्तियों को रोड़वेज पास 31, पालनहार योजना नवीनीकरण 43, 30 वर्ष से अधिक व्यक्तियों की ब्लड सुगर, ब्ल्ड प्रेसर आदि की जॉच 12, कोरोना टीकाकरण डोज 243, पशुओं का टीकाकरण 680, पशु जिनको कृमिनाशक दवाई पिलाई गई 150, नवीन सहकारिता सदस्य 13, नवीन बिजली कनेक्शन 5, खराब मीटर बदले गये 3, ओर 8 हेण्डपंप ठीक किये गये।