आरबीएसके टीम ने लौटायी चंद्रप्रकाश की मुस्कान

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
ऑपरेशन से पहले व ऑपरेशन के बाद

जहाजपुर(आज़ाद नेब)। जन्मजात कलेफ्ट लिप व कलेफ्ट पेलेट की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्र गांगीधला गांव के अनुसूचित जाति के चंद्रप्रकाश के लिए आरबीएसके टीम फरिशता बनकर आई। क्योंकि चंद्रप्रकाश का परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वो ऑपरेशन नहीं करवा पाऐ थे।

ब्लॉक के डॉ हरीश यादव ने बताया कि चंद्रप्रकाश पुत्र महावीर रैगर निवासी गांगीथला के जन्मजात कलेफ्ट लिप व कलेफ्ट पेलेट की समस्या थी। गांगीथला आँगनबाड़ी के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान हमें बीमारी का पता चला। बच्ची के घरवालों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वो ऑपरेशन नहीं करवा पा रहे थे।

उसके बाद बच्चे को आरबीएसके के तहत अभिषेक हॉस्पिटल जयपुर भेजा गया जहाँ बच्चे का सोमवार को निशुल्क ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया है अब बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। बच्चे के घरवालों ने डॉ हरीश यादव व उनकी टीम का तथा भीलवाड़ा आरसीएचओ डॉ सीपी गोस्वामी व एडीएनओ डॉ सोनिया छाबड़ा का धन्यवाद किया जिनकी वज़ह से उनके बच्चे का निशुल्क ईलाज हुआ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम