Aaditya Pratap Singh कर रहे अपने पिता Dr Bhanu Pratap Singh को याद

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

अपने पिता डॉ भानु प्रताप सिंह (Dr Bhanu Pratap Singh) के निधन के बाद कुछ महीनों तक आदित्य प्रताप सिंह (Aaditya Pratap Singh) बुरी तरह से टूट चुके थे। आदित्य प्रताप सिंह (Aaditya Pratap Singh) व उनके पिता डॉ भानु प्रताप सिंह (Dr Bhanu Pratap Singh) की जोड़ी फ़िल्म मेकिंग के लिए बेहद मशहूर थी।

डॉ भानु प्रताप सिंह बेशक पेशे से एक डॉक्टर थे लेकिन वह दिल से तो एक फ़िल्म मेकर ही थे। पिता-पुत्र की यह जोड़ी अपने हुनर का जलवा बॉलीवुड के साथ – साथ हॉलीवुड तक भी पहुंचाने वाले थे, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। और अक्टूबर 2020 में डॉ सिंह का निधन हो गया ।

डॉ भानु प्रताप सिंह (Dr Bhanu Pratap Singh) के निधन के बाद भी उनके पुत्र आदित्य प्रताप सिंह (Aaditya Pratap Singh) ने हिम्मत नहीं हारी और अपने पिता के साथ कर रहे प्रोजेक्ट्स को जारी रखा। आदित्य प्रताप सिंह (Aaditya Pratap Singh) का कहना है कि वह अपने पिता डॉ भानु प्रताप सिंह द्वारा शुरू किए गए सारे प्रोजेक्ट्स को पूर्ण करेंगे और अपने पिता को गौरवान्वित महसूस कराएंगे।

आपको बता दें कि पिता-पुत्र की यह जोड़ी पहले कई प्रोजेक्ट्स कम्पलीट करके रिलीज कर चुकी है। जिनमें हिंदी फीचर फिल्म ‘मंटोस्टान’ (Mantostaan) हो या शार्ट फ़िल्म ‘द स्ट्रांग फेथ’ (The Strong Faith) हो।

हॉलीवुड प्रोजेक्ट ‘गाँधी मेमोरबिलिया’ (Gandhi Memorabilia) भी बहुत जल्द दर्शकों को देखने को मिलेगा। अपने सोशल मीडिया के एक पोस्ट के जरिये आदित्य प्रताप सिंह (Aaditya Pratap Singh) ने अपने प्रतियोगियों को यह इशारा कर दिया है कि वह बहुत जल्द ही अपने रुके हुए प्रोजेक्ट्स को फिर से शुरू करेंगे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.