डबल डेकर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक जान गंवा बैठा Read More »
जयपुर। राजधानी में लगातार हो रहे हादसों के बाद भी सबक नहीं लिया जा रहा है। न तो रेलवे लाइनों के रख-रखाव पर और न ही तेज़ रफ़्तार से हो रहे सड़क हादसों पर। जयपुर शहर के बीचों बीच से
होकर गुजर रही रेलवे लाइनों पर हादसे लगातार बढ़ते ही नज़र आ रहे है। जल्दबाजी व लापरवाही के चलते लोग अवैध ढंग से रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान हादसों का शिकार हो रहे हैं लेकिन रेलवेप्रशासन ट्रेक पर लोगों की आवाजाही रोकने में नाकाम साबित हो रहाहै। ऐसा ही एक मामला जयपुर शहर में सामने आया है जहां दिल्ली रेलवेलाइन पर डबल डेकर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक जान गंवा बैठा। युवक का शव रेलवे ट्रैक के बीचों- बीच पड़ा रहा लेकिन इस बात की भनक रेलवेकर्मियों को पता तक नहीं चला। जिसके बाद राहगीरों ने जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर इस घटना की सूचना दी। आज सुबह करीब सवा छह बजे गांधीनगर रेलवे स्टेशन पार करते ही एक युवक रेलवे ट्रेक पार करने की जल्दबाजी में डबल डेकर ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक के चिथड़े उड़ गए लेकिन ट्रेनके लोको पायलट को हादसे की भनक तक नहीं लगी और ट्रेन मौके पररुकी तक नहीं। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर घटना की जानकारी दी। जहां स्टेशन अधिकारियों नेरेलवे कंट्रोल रूम को सूचित किया है। वहीं दूसरी तरफ जयपुर शहर के रेलवे स्टेशन पर बने ऑटोस्टेण्ड पर देर रात एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने शव को वहां पड़ा देख तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल मेंरखवाया।पुलिस के अनुसार रात करीब दस बजे रेलवे स्टेशन के ऑटो स्टेण्डपर एक पैतालींस वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना पर जीआरपीथाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, और ना ही अभी तक इस व्यक्ति के शव पर जाहिरा चोट के निशान मिले है। पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022