लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, खीर व घी की पूडियों की प्रसादी के लिये 5 किमी लम्बी लगी लाईन
अलीगढ़, (शिवराज मीना) उपखण्ड क्षैत्र के सोप उपतहसील मुख्यालय की मोहम्दपुरा ग्राम पंचायत के रोशनपुरा गांव मे दुधारू मवेशियों के आराध्य देव हीरामन के मेले का गुरूवार को समापन हुआ।
हीरामन मेले में लाखों की संख्या में पहुंचे लोगों ने हिस्सा लेकर मवेशियों के दीर्घायु की कामना की सुबह जल्दी पशुपालको का मेला स्थल पर आने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने दूध, दही, घी, आटा,चावल, आदि लाकर हीरामन की पूजा की। हालात यह थे कि पांच किलोमीटर तक के दायरे में चारों और श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोप थाना के पुलिस जाब्ता के पुलिसकर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

प्रसादी बनाने के लिए 24 भटिट्यों का उपयोग किया गया। जिसमें से 17 भटिटयो में पूडियां व सात में खीर बनाई गई। प्रसादी के लिए लाखों लीटर दूध व देशी घी का उपयोग किया गया श्रदालुऔ को प्रसादी ग्रहण कराने के लिए लम्बी पंगत लगानी पड़ी। आलम यह था कि मेगा हाइवे के कोटडी चोराहे से लेकर मोहम्मदपुरा गांव तक करीब पांच किलोमीटर लम्बी पंगत लगाकर प्रसादी वितरण कराई गई।
कतार को देखते हुए जिमाने के लिए टैक्टर ट्राली का उपयोग किया गया।मेले में इंद्रगढ़,लाखेरी,कोटा, कापरेन, बूंदी, बारा, बरवाडा ,सवाई माधोपुर,सहितटोंक,निवाई,देवली,मालपुरा,उनियारा,पलाई,कचरावता,समरवता,चौरू, अलीगढ़, सहदतनगर, बिलोता , पाटोली आदि गांवों से बड़ी संख्या में पशुपालक व किसान पहुंचे।
मेले में आंकलन से अधिक श्रद्धालुओं के आने से पुलिस को व्यवस्था बनाने में मशक्कत करनी पड़ी।
सोप थाना, अलीगढ थाना सहित कई थानों का पुलिस जाप्ता सुरक्षा व्यवस्था में लगा था। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने चौपहिया वाहनों को कोटडी मोड पर ही रोक लिया और दोपहिया वाहनों को इब्राहिमनगर गांव के पास खैतों में रोक लिया रात को मंदिर परिसर में जागरण हुआ ।