65  हजार रुपए की चपत, एटीएम कार्ड बदलकर लगाई

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जयपुर। भांकरोटा थाना क्षेत्र में एटीएम से रुपए निकालने गए एक व्यक्ति को मदद का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलकर एक शातिर ने 65  हजार रुपए की चपत लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि ठगी की वारदात धावास भूरा वार्ड पंच की ढाणी अजमेर रोड निवासी कमल किशोर के साथ हुई। वह टैंकर से पानी सप्लाई का काम करता है। घटनाक्रम के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे वह ाांकरोटा स्थित स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के एटीएम बूथ पर रुपए निकालने गया था। एटीएम में कार्ड लगाने के बाद पिन अंकित करने पर भी रुपए नहीं निकले। तभी बूथ में पहले से खड़े युवक ने मदद का झांसा दिया। एटीएम कार्ड लेकर उसने मशीन में लगाया और पिन डालकर बैंक खाते से 5 हजार रुपए निकालकर उसे दे दिए। इस दौरान शातिर ने एटीएम कार्ड बदल लिया। रुपए लेने के बाद कमल किशोर अपने घर लौट आया। देर रात शातिर ने एटीएम कार्ड के जरिए बैंक खाते से दो बार में 65 हजार रुपए निकालकर चपत लगा दी। रविवार सुबह मोबाइल पर मिले मैसेज को देखकर पीड़ित ने एटीएम कार्ड संभाला, तो वह बदला हुआ मिला। ठगी का पता चलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और घटनाक्रम बताते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने में जुटी है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *