दीपावली पर आतिशबाजी के शिकार 500 लोग पहुंचे अस्पताल

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News / Dainik reporter : दीपावली (Deepawali) की रात आतिशबाजी (Fireworks ) व पटाखों के धुंए (Fireworks smoke ) के कारण घायल होकर शहर के विभिन्न अस्पतालों में करीब 500 लोग इलाज के लिए पहुंचे।

इस दौरान सवाई मानसिंह चिकित्सालय (SMS Hospitel )में ही 363 लोग पटाखों से जलकर इलाज करवाने पहुंचे। कांवटिया और जयपुरिया अस्पताल में भी जलकर पहुंचने वालों की कतार लगी रही।

एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा (SMS Hospital Superintendent Dr. DS Meena ) ने बताया कि दीपावली पर आतिशबाजी के दौरान घायल होकर पहुंचने वालों के लिए अस्पताल में विशेष तैयारियां की गई थी। इसके लिए चिकित्सकों की भी राउण्ड द क्लाक ड्यूटी (Round the clock duty) लगाई गई थी।

रविवार रात पटाखों से घायल होकर करीब 363 लोग अस्पताल पहुंचे जिनमें से अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इसे अलावा जिसमें सांस की तकलीफ  के कारण भी करीब 504 मरीज अस्पताल आए।

प्लास्टिक सर्जरी में तीन दर्जन और आई विभाग में दो दर्जन थे। इलाज के लिए अस्पताल आए मरीजों में से 150 मरीजों को संबंधित विभाग के वॉर्ड में भर्ती किया गया है जिसमें आई विभाग में 20 और प्लास्टिक सर्जरी में 34 मरीज भर्ती है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.