Uniara news / पलाई ( माजिद मोहम्मद) पलाई,बोसरियां,कचरावता राशन डीलरों द्वारा 387प्रवासियों को गेहूं एवं चने का वितरण किया जा रहा है। राशन डीलर रामकिशन शर्मा, गीता देवी चौधरी, महावीर मीणा द्वारा सरकार के निर्देशानुसार प्रवासियों को प्रति व्यक्ति 10 किलो गेहूं एवं प्रति राशन कार्ड 2 किलो चने का का वितरण किया जा रहा है।
ताकि किसी प्रवासी के सामने कोई भी संकट उत्पन्न ना हो तथा किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस दौरान राशन डीलर रामकिशन शर्मा ,गीता देवी चौधरी, महावीर मीणा, बीएलओ सत्यनारायण मीणा,बीरबल मीणा, हरिनारायण वर्मा, हल्का पटवारी नरेंद्र वर्मा,नवरत्न सैनी,ई -मित्र संचालक प्रधान,हरि प्रसाद नागर मौजूद थे।