
बाड़मेर । पाकिस्तान सुपर T20 क्रिकेट मैच पर सट्टा ( Satta ) लगाते 3 व्यक्तियों को थाना बालोतरा पुलिस ने दस्तयाब कर 5 लाख रुपये का हिसाब किताब एवं बड़ी मात्रा में जुआ सामग्री बरामद की है।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी लाला राम माली (40), मुकेश सिंधी (35) एवं मोहम्मद शरीफ (28) निवासी बालोतरा को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने दिगन्त आनंद ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बालोतरा कस्बे में लूणी नदी के किनारे एक रिहायशी मकान में लालाराम माली और दो तीन व्यक्ति पाकिस्तान सुपर लीग T20 क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर एसएचओ उगमराज सोनी मय टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई।
पेशावर जालमी बनाम लाहौर कलंदर्स मैच पर मोबाइल के जरिए सट्टा लगाते मौके पर मिले लाला राम माली, मुकेश व मोहम्मद शरीफ को दस्तयाब कर उनके पास से 9 मोबाइल मय पियानो सेट, रिकॉर्डिंग हेतु एक अन्य मोबाइल, दो रिमोट,
एक एलइडी टीवी, सेट टॉप बॉक्स, लैपटॉप, मोबाइल-लैपटॉप चार्जर, माइक सेट, हिसाब किताब की डायरी आदि बरामद की गई।