जहाजपुर (आज़ाद नेब) पिछले तीन माह से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 104 की सुविधा महिलाओं को नहीं मिल पा रही। लापरवाह प्रशासन ने अभी तक नहीं कोई सुध ली।
104 जननी एक्सप्रेस पिछले तीन माह से खराब होकर वर्कशॉप में खड़ी होने से कस्बे सहित सीएचसी सेक्टर के अंतर्गत आने वाले कई गांवों की प्रसव पीडित महिलाओं के परिवारों को अधिक किराया देकर निजी वाहन से महिलाओं को अस्पताल तक लाना और ले जाना पड़ता है।
वैसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 108 एम्बुलेंस खस्ता हाल हैं। एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, जीवन रक्षक दवाइयां, इंजेक्शन आदि की समुचित सुविधा नहीं है। कई मर्तबा रास्ते में रोगियों को डर जाते समय फेल भी हो चुकी है। लेकिन प्रशासन के नुमाइंदों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
104 सूचना भी सम्बन्धित विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित में दे दी गई है। लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है जिससे प्रसव पीडित महिलाओं को निजी वाहन चालकों को मुंह मांगा किराया देकर आना जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने सम्बन्धित विभाग के उच्च अधिकारियों से समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।