Bisalpur Live News-बांध के चार गेटों से 24 हजार क्यूसेक पानी की निकासी
बीसलपुर बांध से रविवार को डेम के चार गेट खोलकर 24 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की रही है। शनिवार रात को डेम में पानी की आवक बढ़ी है। इसके चलते डेम से पानी की निकासी बढ़ाई गई। जबकि त्रिवेणी पर 2.50 मीटर पानी का गेज चल रहा है।
बीसलपुर बांध से रविवार को डेम के चार गेट खोलकर 24 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की रही है। शनिवार रात को डेम में पानी की आवक बढ़ी है। इसके चलते डेम से पानी की निकासी बढ़ाई गई। जबकि त्रिवेणी पर 2.50 मीटर पानी का गेज चल रहा है।
सहायक अभियंता मनीष बंंसल ने बताया कि इससे पहले डेम मेें पानी की आवक घट गई थी। इसके चलते चार गेटों में से दो गेटों को बंद कर 12 हजार क्यूसेक पानी निकासी की गई थी। इस दौरान दो गेटों को आधा-आधा मीटर खोला गया था। उधर शनिवार रात वापस डेम के केचमेंट एरिया से पानी की आवक बढ़ी। इस पर रविवार को वापस डेम के चार 8, 9 10,11 को एक-एक मीटर खोल दिया गया। इन गेटोंं से 24 हजार क्यूसेक पानी की निकासी कर दी गई है।