यूरोप से आने वालों की तलाश में जुटा स्वास्थ्य विभाग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
मेरठ। कोरोना का नए स्ट्रेन के मिलने से पूरी दुनिया में दहशत है। स्वास्थ्य विभाग विदेश से आने वाले लोगों की तलाश में जुट गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.अखिलेश मोहन ने बताया कि यूनाइटेड किंगडम तथा अन्य यूरोपियन यूनियन के देशों में कोविड वायरस के नए स्ट्रेन का प्रसार हो रहा है। इस कारण इन देशों से आने वाले यात्रियों की निगरानी हेतु राज्य सरकार द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए। यात्रियों को दो समूहों में बांटा गया है। पहले 23 नवम्बर से आठ दिसम्बर के मध्य वापस आने वाले यात्री, दूसरे नौ दिसम्बर के बाद भारत वापस आने वाले यात्री।
  उन्होंने बताया कि ऐसे यात्रियों को भारत में आगमन के उपरान्त 28 दिनों की अवधि तक सर्विलांस में रखा जाएगा। इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेन्टर के द्वारा दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि विदेशों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना एवं उनमें लक्षण प्रदर्शित होने पर सूचना तत्काल इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेन्टर के दूरभाष संख्या 01212668470, 01212660820 तथा 9454419075 पर उपलब्ध कराए।
31 दिसम्बर तक होगा विशेष गोल्डन कार्ड कैम्प का आयोजन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.अखिलेश मोहन ने बताया कि जनपद मेरठ में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए 31 दिसम्बर तक विशेष कैंप लगेंगे। यह कैंप सरकारी व प्राइवेट सूचीबद्ध अस्पतालों एवं जन सुविधा केन्द्रों में लगाए जाएंगे।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम