महिला ने दिया एक साथ 5 बच्चों को जन्म, बना कौतूहल , सभी स्वस्थ

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

नई दिल्ली/ भगवान भी ऐसे-ऐसे करिश्मा करते हैं के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता ऐसा ही एक करिश्मा झारखंड के रांची स्थित रिम्स अस्पताल में देखने को मिला जहां एक गर्भवती महिला ने एक साथ एक नहीं दो नहीं बल्कि 5 बच्चों को जन्म दिया सभी बच्चे स्वास्थ्य और ठीक है तथा कमजोर होने के कारण चिकित्सकों की देखरेख में हैं ।

महिला द्वारा 5 बच्चों को एक साथ जन्म देने की घटना क्षेत्र में कौतूहल का विषय बनी हुई है अस्पताल प्रशासन ने भी इस घटना का फोटो ट्वीट कर की जानकारी साझा की है ।

रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में एक महिला ने एक साथ पांच शिशुओं को जन्म दिया है। डॉक्टर शशिबाला सिंह और उनके सहयोगियों ने बगैर ऑपरेशन नॉर्मल डिलीवरी कराई। प्रसूता और पांचों बच्चे स्वस्थ हैं।

महिला झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत मलकपुर गांव की रहने वाली है।

एक साथ पांच बच्चों के पिता बने प्रकाश साव ने बताया कि उसकी गर्भवती पत्नी पिछले एक महीने से पेट दर्द से परेशान थी। चतरा जिले में डॉक्टर को दिखाया तो जांच से पता चला कि गर्भ में एक साथ पांच शिशु पल रहे हैं। डॉक्टर ने जोखिमपूर्ण स्थिति बताते हुए रिम्स के लिए रेफर कर दिया।

सोमवार रात को यहां नॉर्मल डिलीवरी कराई गई। मैं रिम्स का शुक्रगुजार हूं कि मेरी पत्नी और पांचों बच्चे स्वस्थ हैं। पांचों लड़कियां हैं। एक साथ पांच बच्चों को पालना चुनौती तो है, लेकिन जब ऊपर वाले की कृपा हुई है तो आगे भी उन्हीं पर विश्वास है।

रिम्स के डॉक्टरों ने कहा कि यह प्रीमैच्योर डिलीवरी है। महिला को मात्र सात महीने पांच दिन का गर्भ था। इसके बावजूद उसकी स्थिति को देखते हुए डिलीवरी कराई गई। प्रीमैच्योर और अंडरवेट सभी पांचों बच्चों का इलाज एनआईसीयू में रखकर किया जा रहा है।

रिम्स में एक साथ पांच बच्चों के जन्म की यह पहली घटना है। बच्चो का वजन 750 ग्राम से लेकर1.2 किलो होना से व कमजोर होने के कारण उन्हे NICU में डाक्टरों की देखरेख में हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम