WhatsApp को सात दिनों की मोहलत, भारत सरकार की व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी वापस लेने को चेतावनी

Reporters Dainik Reporters
7 Min Read

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप को एक बार फिर से नोटिस दे दिया है इन 7 दिनों के भीतर उससे कहा है कि उसकी नई व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी(whatsapp privacy policy) आई है उसको तुरंत वापस ले।

वरना भारत सरकार (government of idnia) जो मौजूदा कानून है उसके हिसाब से उसके खिलाफ कार्यवाही भी कर सकती है यह बहुत बड़ा कदम है।

whatsapp privacy policy india

बहुत कड़ी चेतावनी (Warning)भारत सरकार की ओर से दी गई है। व्हाट्सएप (whatsapp)को और आप बताएं कि यह पहली बार नहीं है। जब भारत सरकार ने व्हाट्सएप (whatsapp)को चेताया है कि वह इस तरह की पॉलिसी को लागू करने से बाज आए वरना उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है ।

इससे पहले भी जनवरी में  पूरा विवाद खड़ा हुआ था जब व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आई थी ।तब भी जो  सरकार है उसकी ओर से दो टूक शब्दों में कह दिया गया था कि व्हाट्सएप को इस पर दोबारा विचार करना चाहिए।

whatsapp privacy policy

आपको बता दें कि पूरा मामला दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहा है पॉलिसी को चुनौती दी गई है हाई कोर्ट के सामने भी भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि भारत के नागरिकों(Citizens of india) की जो सुरक्षा (Security)है जो उनके अपने अधिकार हैं उसकी सुरक्षा करना भारत सरकार (government of idnia) की पहली जिम्मेदारी है ।

whatsapp privacy policy7

इसलिए भारत से व्हाट्सएप को यह पॉलिसी वापस लेनी होगी और सिर्फ इतना ही नहीं भारत सरकार ने अपनी ओर से अब एक नोटिस (Notice) जारी करके 7 दिनों के भीतर व्हाट्सएप से कहा है कि वह इस पर दोबारा विचार करें।वरना उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

पूरा मामला है क्या  भारत सरकार की चिंता इस बात को लेकर एक व्हाट्सएप की जो नई प्राइवेसी पॉलिसी आई है। उसके बाद जो भारत में बड़ी संख्या में यूजर है जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं ।

एक अनुमान के मुताबिक भारत में करीब 40 करोड लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। आप सो सकते कितनी बड़ी संख्या यह है कि बड़े पैमाने पर लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट(Whatsapp business account) की बात करें व्हाट्सएप की तरह  करीब एक करोड़ से ज्यादा बिजनेस अकाउंट व्हाट्सएप के भारत में है ।

तो यह भी दिखाता है कि कितना बड़ा हिस्सा है भारतीय लोगों का भारतीय नागरिकों का व्हाट्सएप के बिजनेस में व्हाट्सएप पर जो पूरी अपनी क्रॉस है ।

व्हाट्सएप जो है वह भारत सरकार को नजरअंदाज नहीं कर सकता है और मर्जी थोब नही सकता है।

भारत सरकार का स्पष्ट कहना है कि बातचीत में कहा गया था कि अगर आप उसको स्वीकार नहीं करते तो फिर आप नहीं कर पाएंगे पॉलिसी की शुरुआत में उसको बढ़ाया गया था बाद में 15 मई 2021 को लागू करने की बात कही गई थी । लेकिन अब वापस लेनी होगी।

इस बात को लेकर आप इतनी बड़ी संख्या में व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं ।भारत के लोग इतनी बड़ी संख्या का व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जितनी आपकी चैट होती है।

जिस लीडर आफ कम्युनिकेशन (Leader of communication)करते हैं किसी दूसरे के साथ कितनी देर कर रहे हैं किसके साथ कर रहे हैं यह यह सारी जानकारी व्हाट्सएप तो अपने दूसरे प्लेटफॉर्म जानते हैं कि फेसबुक(facebook) ने इस कंपनी को टेकओवर कर लिया है वो फेसबुक पर भी शेयर कर सकता है।

व्हाट्सएप से कितना व्हाट्सएप पेमेंट (Whatsapp payment)किया है कितने पेमेंट की बात हुई व्हाट्सएप पेमेंट करा । यह सारी जानकारी भी आपकी फेसबुक के साथ शेयर हो सकती है और चिंता इसी बात को लेकर है कि भारत  के जो लोग हैं।

उनकी चिंता इसी बात की हैं।  उनका जो डाटा है उसको कहीं व्हाट्सएप जो है वह अपने फेसबुक के साथ के दूसरे प्लेटफार्म है इंस्टाग्राम(Instagram) उनके साथ शेयर ना करें  इसीलिए चिंता बार-बार जताई जा रही है।

यह कानूनी लड़ाई भी है जो लंबे समय से चल रही है लेकिन एक दूसरी तरफ से सरकार की ओर से कदम उठा दिया गया है स्पष्ट और व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी को वापस लेना ही होगा 7 दिन का समय भारत सरकार की ओर से दिया गया है जिसमें जवाब व्हाट्सएप को देना है ।

व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी को वापस नहीं लेंगे हम भारत सरकार की बात नहीं मानते तो भारत सरकार क्या कदम उठा सकती है इसमें शुरुआत चेतावनी के साथ कुछ छोटे-मोटे पाबंदी लगाने के साथ हो सकती है।

जानकारी मिली कि भारत सरकार खुद का भी  मैसेजेस प्लेटफार्म(Messages platform) है उसको शुरू करने पर विचार कर रही है यह स्पेक्ट्रा इस पर है इस पर काम चल रहा है संदेश नाम((Sandesh Messaging app)) का इसमें बताए गए इसमें फिलहाल केवल भारत सरकार के अधिकारी हैं।

इसका इस्तेमाल करें रहें है लेकिन बाद में अभी सक्सेसफुल होने पर जनता के लिए खोला जा सकता है। हम जानते कि पड़ोसी देश चीन में बनी थी।

कुछ इसी तरह की परिस्थितियां बनी थी और वहां पर अधिकांश विदेशी प्लेटफार्म से उतरकर सोशल सोशल मीडिया के उन पर पाबंदी है और चीन ने अपने खुद के ही अल्टरनेटिव जो प्लेटफार्म से उनको बना रखा है और उनको प्रस्तुत किया है ।

उनको प्रचार दिया है वहीं का उन्हीं का इस्तेमाल करते हैं चीन के लोग सूरत पड़ने पर वह भारत में भी लागू कर सकते हैं लेकिन यह बहुत दूर की बात है ।

शायद मार्च तक की नौबत ना आए हो सकता उससे पहले व्हाट्सएप मान जाए इससे प्राइवेसी पॉलिसी को वापस लेने पर उन्होंने कहा कि 40 करोड़ लोग हैं जो व्हाट्सएप यूज़ कर रहे है ।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.