वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा कोरोना संक्रमित, एम्स में हुए भर्ती

liyaquat Ali
2 Min Read
Image Source: Google

नई दिल्ली, (हि.स.)। देश में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। ऐसे में बीते समय मे कई हस्तियां कोरोना की चपेट में आई हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। 91 वर्षीय वोरा की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।


कांग्रेस एक अन्य हाईप्रोफाइल नेता डीके सुरेश के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे एक दिन पहले ही सीबीआई ने उनके घर की जांच की थी। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश के आवासों पर सीबीआई द्वारा तलाशी लिए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को सुरेश ने कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सुरेश ने सीबीआई के अधिकारियों समेत उनके संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की है।


इसके इतर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को भी मंगलवार को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। सिद्धू ने हाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया था। मोहाली के सिविल सर्जन मंजीत सिंह ने बताया कि सिद्धू को हल्का बुखार और गले में खराश है, शेष हालत स्थिर है और वह घर में पृथक-वास में हैं। इससे पहले कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। इनमें अहमद पटेल, अभिषेक मनु सिंघवी, तरुण गोगोई और आरपीएन सिंह जैसे नेताओं का नाम शामिल है। 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.