उत्तर प्रदेश में हिंसा का नाम बदलकर मास्टरस्ट्रोक रख दिया गया है : राहुल गांधी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया,

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में ब्लॉक पंचायत प्रमुख के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में हिंसा का नाम बदलकर मास्टरस्ट्रोक रख दिया गया है। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर आरोप लगाया कि सरकार वही, व्यवहार वही।

राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया

‘उत्तर प्रदेश में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है।’ इसके साथ ही उन्होंने एक खबर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें नामांकन प्रक्रिया के दौरान हुई हिंसा के बारे में लिखा गया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भाजपा पर महिलाओं का अपमान करने के आरोप लगाए हैं।

वहीं, प्रियंका ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि कुछ सालों पहले एक बलात्कार पीड़िता ने भाजपा विधायक के खिलाफ आवाज उठाई थी, उसे और उसके परिवार को मारने की कोशिश की गई। एक महिला का नामांकन रोकने के लिए भाजपा ने सारी हदें पार कर दीं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम