वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन, दो गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

हरिद्वार,। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस संबंध में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। एक व्यक्ति फरार है। पुलिस को उसकी तलाश है।


यह जानकारी शनिवार को सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने दी। उन्होंने  बताया कि 29 सितम्बर को मनोज कुमार निवासी डिकोली बागपत उत्तर प्रदेश ने अपने ट्रक (एमएन-03 डी-0725) का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एआरटीओ कार्यालय रुड़की में मणिपुर से एनओसी, जो मनोज के नाम थी, को लेकर आया था। ट्रक के कागजात एआरटीओ कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए। इस रजिस्ट्रेशन नंबर को ऑनलाइन चेक किया गया तो पाया कि उक्त एनओसी पूर्व में भी मनोज कुमार के नाम से जारी की गई थी।

जिसे रजिस्ट्रेशन के लिए 11 जून 2019 को कार्यालय में लाया गया था। जो रजिस्ट्रेशन होने पर उक्त ट्रक को रजिस्ट्रेशन संख्या यूके-17 सीए-3058 जारी किया गया।उन्होंने बताया कि  मनोज कुमार ने 29 सितम्बर को जो कागजात अपने ट्रक के एआरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रस्तुत किए, जब उन्हें चेक किया गया तो ट्रक पर अंकित चेसिस नंबर व इंजन नंबर पूर्व में ही एक अन्य ट्रक ( यूके-17 सीए-3058) के मिले।

इस मामले में जब एआरटीओ कार्यालय द्वारा नेशनल रजिस्ट्रेशन कार्यालय से मिलान किया गया, तो दोनों ट्रक पर एक ही इंजन व चेसिस नंबर पाया गया। इस संबंध में टाटा मोटर्स से एआरटीओ कार्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि ऑल इंडिया नेटवर्क में उक्त चेसिस नंबर व इंजन नंबर का कोई वहां पंजीकृत नहीं है। पूर्व में आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर यूके-17 सीए-3058 शराफत पुत्र असगर निवासी मोहल्ला किला थाना मंगलोर के नाम पंजीकृत है।

जबकि ट्रक संख्या एमएन-03 डी-0725 मनोज कुमार के नाम पंजीकृत है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले के अनावरण के लिए एसआई प्रदिप कुमार व कॉन्स्टेबल राजेश देवरानी, डोडी सिंह, सचिन, नीरज राणा व एआरटीओ कार्यालय की टीम बनाई गई।  टीम ने वाहन एमएन-03 डी-0725 को मनोज के घर से बरामद कर लिया।वाहन नंबर यूके-17 सीए-3058 को शराफत पुत्र असगर द्वारा लावारिस हालात में एआरटीओ कार्यालय के बाहर छोड़कर फरार हो गया। 

उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को टीम ने मनोज कुमार पुत्र जे सिंह व खालिद पुत्र अली शेर को एआरटीओ कार्यालय रुड़की से गिरफ्तार किया। दोनों ट्रक बरामद कर कोतवाली ले आई। इस सम्बंध में सम्भागीय निरीक्षक प्रवर्तक रुड़की द्वारा उक्त मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस फरार शराफत की तलाश कर रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम