उत्तराखंड में आसमान से आफत, हालत बेकाबू, चारधाम यात्रा रोकी, गंगा रौद्र रूप में

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

उत्तराखंड/ उत्तराखंड में आसमान से लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की घटनाओं से आफत बरस रही है चार धाम की यात्रा पर रोक लगा दी गई है यात्रियों को हरिद्वार ऋषिकेश में रोका गया है नैनीताल में फुल देने से रास्ते बंद हो गए हैं वही मकानों में पानी घुस गया तथा गंगा का रौद्र रूप उफान पर है ऋषिकेश में सारे घाट जलमग्न हो गए हैं । सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अनुरोध है एनडीआरएफ की टीम में बचाव में लगी हुई है आमजन में दहशत और डर का वातावरण है

नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के बाद रामगढ़ के शकुना झुतिया क्षेत्र में बादल फटने की खबर सामने आ रही है और बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद घर में भारी मलवा आया है और मलबे में 9 से 10 लोगों के दबे होने की अपुष्ट खबरें सामने आई है।

फिलहाल प्रशासन को जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी मौके पर टीम सहित रवाना हो गई है इसके अलावा ओखलकांडा क्षेत्र में भी भारी नुकसान की खबर है। साथ ही जिले की ज्यादातर सड़कें पूरी तरह बंद है गोला नदी अपने पूरे उफान पर है पहाड़ में छोटे-छोटे नदी, नाले, गधेरे सब उफान पर हैं लिहाजा नेटवर्क कनेक्टिविटी के दिक्कत से भी स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं आ पा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम