पाकिस्तान में अघोषित मार्शला लॉ लागू इमरान और उनकी पत्नी सहित 80 लोगों के देश छोड़ने पर रोक

नई दिल्ली/ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है अब पाकिस्तान में एक तरह से घोषित मार्शला लॉ लागू हो गया है और इमरान खान तथा उनकी पत्नी बुशरा बीबी सहित खान की पार्टी के 80 सदस्यों पर पाकिस्तान छोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है ।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कई प्रांतों में आर्टिकल 243 लगाए जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए इसे अघोषित माशाल्लाह बताया है।

पाकिस्तान में संविधान के आर्टिकल 245 के तहत देश की रक्षा करने के लिए सेना को तैनात कर दिया जाता है सरकार के पंजाब खैबर पख्तूनख्वाह इस्लामाबाद और बलूचिस्तान में आर्टिकल 243 लगाए जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ इमरान खान ने कोर्ट में याचिका दायर की है ।

याचिका में खान ने कहा कि सेना एक्ट 252 के तहत नागरिकों की गिरफ्तारी जांच और उन पर मुकदमे बाजी असंवैधानिक और अवैध है खान ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी तकरीर इंसाफ पीटीआई के सदस्यों पर पार्टी छोड़ने का दबाव बनाना संविधान के आर्टिकल 17 के तहत का संवैधानिक है।