हथियार निर्माता और सप्लायर्स गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 39 पिस्तौल व बडी संख्या में मैग्जीन बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

पंजाब/ पंजाब पुलिस ने मध्य प्रदेश के बडवानी मे छापा मारकर हथियार निर्माता और सप्लायर्स करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के दै सदस्यो को गिरफ्तार कर बडी मात्रा मे हथियार और मैग्जीन बरामद की है । दोनो से पूछताछ जारी है । यह गिरोह उत्तर प्रदेश से संचालित हैता है तथा मध्य प्रदेश मे हथियार बनाए जाते है ।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ना यह जानकारी देते हुए बताया की उत्तर प्रदेश से संचालित होने वाले चौथे ऐसे हथियार निर्माण और आपूर्ति रैकेट का पंजाब पुलिस ने पिछले आठ महीनों में भंडाफोड़ किया है। मध्यप्रदेश के निमाड़ में बड़े पैमाने पर यह गिरोह उभर रहा है।

डीजीपी ने बताया कि अंतरराज्यीय कार्रवाई के दौरान स्टेट काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम ने मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के गांव जमली गायत्री धाम के रहने वाले जीवन (19) और बड़वानी (मध्य प्रदेश) के गांव उमरती के विजय ठाकुर (25) को बड़वानी जिले के गांव सेंधवा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उनके पास से मैगजीन समेत 39 पिस्तौल बरामद की गई हैं।

मध्य प्रदेश मे अवैध रूप से हथियार बनाए जाते है

डीजीपी ने कहा कि मध्य प्रदेश में गैर कानूनी हथियार बनाने वाली इकाइयों का पर्दाफाश करने के अलावा, पंजाब पुलिस की अलग-अलग इकाइयों ने इससे पहले राज्य में मध्य प्रदेश के बने हुए गैर कानूनी हथियारों की बड़ी खेप बरामद की थी। पंजाब पुलिस ने सितंबर, 2020 से अब तक मध्य प्रदेश के बने हुए तकरीबन 122 गैर कानूनी हथियार बरामद किए हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम