कोल जनजाति समाज के महाकुंभ से लौट रही 3 बसों को ट्रक ने मारी टक्कर,17 मरे 40 घायल

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भोपाल/ मध्यप्रदेश के सतना में कोल जनजाति समाज के कल आयोजित महाकुंभ में शामिल होकर वापस लौट रही तीन बसों को सीधी जिले के चुरहट रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी हुई तीनों बसों को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी।

जिससे 2 बसें खाई में गिर गई और एक बस पलटी खा गई इस हादसे में से बस में सवार 17 यात्रियों की मौत हो गई तथा 40से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है ।

घटना की सूचना मिलते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और आला प्रशासनिक अधिकारी तत्काल घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री ने आज समय सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और गंभीर घायलो को 2-2 लाख तथा सामान्य घायलो के 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख प्रकट किया है।

बताया जाता है कि सतना में कल कॉल समाज जनजाति का महाकुंभ आयोजित था इस महाकुंभ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए थे कार्यक्रम शाम को समाप्त होने के बाद इस कार्यक्रम में शामिल होने आए ।

 जिले और उसके आसपास के लोग वापस बसों में सवार होकर लौट रहे थे इनमें से 3 बसें सीधी जिले के चुरहट थाना अंतर्गत बरखेड़ा गांव के पास सड़क किनारे एक होटल पर चाय नाश्ते के लिए रुकी हुई थी।

कुछ यात्री बस में सवार थे तो कुछ होटल पर चाय पानी पी रहे थे तभी पीछे से सीमेंट से भरा एक ट्रक तेज गति से आ रहा था।

जिसका अचानक टायर फट जाने से ट्रक असंतुलित हो गया और इन तीनों खड़ी बसों से जा टकराया इस टक्कर से 2 बसे 10 फुट से अधिक गहरी खाई में जा गिरी और एक बस पलटी खाकर चकनाचूर हो गई इस हादसे से अचानक वहां चीख-पुकार मच गई और घटना में 8 जनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 7 अन्य ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा तथा 10 जने गंभीर रूप से घायल हैं।

जिनका उपचार चल रहा है घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा आला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा मुख्यमंत्री चौहान अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को घायलों की समिति समुचित चिकित्सा सुविधा तत्काल प्रभाव से फ्री करने के आदेश दिए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम