त्रिपुरा में 322 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त, कुल संक्रमित 26871

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
File Photo

अगरतला, (हि.स.)। त्रिपुरा में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 322 नये कोरोना मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 26871 हो गई है।

रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 513 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में कुल 21387 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। कुल 5171 मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

राज्य में बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों के कर्मी भी संक्रमित हुए हैं। अब तक 290 मरीजों की मौत भी हुई है। रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 04 और मरीजों का निधन हुआ है। राज्य में एक्टिव मामले 19.2 फीसद है। स्वस्थ होने वाले 79.6 फीसद है। अब तक राज्य में 99852 लोगों की जांच हुई है। राज्य में मरीजों की औसत वृद्धि दर 1.2 फीसद है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम