
आगरा/ उत्तर प्रदेश के आगरा में बहुजन समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे चौधरी बशीर को तीन तालाक देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व मंत्री 6 वां निकाह करने की तैयारी में थे।
इसकी जानकारी होते ही पत्नी जब ससुराल पहुंची तो पूर्व मंत्री ने उनको तालाक दे दिया। महिला ने इसके बाद मंटोला थाने में मामला दर्ज करा दिया। नगमा ने बताये कि उनका निकाह 11 नवंबर 2012 को चौधरी बशीर से हुआ था।उनके दो बेटे हैं और वह उनका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं। नगमा ने बताया कि इसके खिलाफ वह तीन साल से मायके में रहकर कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं।
पीड़ित महिला का कहना है कि 23 जुलाई को चौधरी बशीर के 6 वां निकाह करने की जानकारी मिली और जब वह ससुराल गईं तो पूर्व मंत्री ने उसके साथ गाली-गलौज की और तीन तलाक देकर घर से भगा दिया।
जानकारी के मुताबिक बशीर चौधरी ताजगंज के गोबर चौकी स्थित करीम नगर निवासी नगमा ने पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ 31 जुलाई को मंटोला थाने में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले में पूर्व मंत्री ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद से ही पूर्व मंत्री फरार थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। पूर्व मंत्री ने अपने वकील के जरिए सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र दिया था।
अपर जिला जज प्रथम सुधीर कुमार ने आरोपित द्वारा दिए गये अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज करने के आदेश दिए। एडीजीसी राधाकिशन गुप्ता ने पूर्व मंत्री के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज एक दर्जन से अधिक मुकदमों का आपराधिक इतिहास पेश किया और कहा कि आरोपी का अपराध गंभीर प्रकृति का है। वहीं इस संबंध में सीओ छत्ता दीक्षा सिंह ने पूर्व मंत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।