तिरुपति बालाजी मंदिर में कोरोना का कहर पुजारियों सहित 105 जने पाॅजिटिव, मचा हडकंप

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

आंध्र प्रदेश/ देशभर मे जन-जन की आस्था का केन्द्र तिरूमाला तिरुपति बालाजी के मंदिर मे कोरोना का कहर बरपा और मंदिर के करीब 14 पुजारी सहित 105 जने पाॅजिटिव आए है । इतनी बडी संख्या में पाॅजिटिव आने के बाद हडकंप मच गया है ।

ANI_HindiNews (@AHindinews) Tweeted:
आंध्र प्रदेश: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के 14 पुजारी कोरोना से संक्रमित पाए गए। TTDके कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने आज मंदिर के पुजारियों, स्वास्थ्य और सतर्कता अधिकारियों के साथ बैठक की। https://t.co/x2Lin9Wajd (https://twitter.com/AHindinews/status/1283698623033888769?s=20)

इस कहर के बाद मंदिर को बंद करने की मांग उठने लगी है । कोरोना महामारी के चलते 80 दिनों तक बंद रहने के बाद इस मंदिर को 11 जून को खोला गया था । टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल के मुताबिक हर दिन मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 6 हज़ार सीमित की गई थी जिसे बाद में बढ़ाकर 12 हज़ार श्रद्धालु कर दिया गया ।

मंदिर प्रशासन के मुताबिक 11 जून से 10 जुलाई तक तिरुपति के मंदिर में लगभग ढाई लाख श्रद्धालु आ चुके हैं।। मंदिर में कोरोना कहर बरपने के बाद 3,569 कर्मचारियों और पुजारियों की कोरोना जांच की गई, जिनमें से 105 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं चित्तूर ज़िला प्रशासन अब उन श्रद्धालुओं की कोरोना जांच करने में जुट गया है जो हाल ही में मंदिर में दर्शन करने आए थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम