तिरूपति बालाजी से चीन तस्करी करके ले जाए जा रहे 2 करोडों के बाल बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

 

नई दिल्ली। असम राइफल्स (Assam Rifles) ने देश के प्रसिद्ध तिरूपति बालाजी मंदिर (Famous Tirupati Balaji Temple) से मन्नत के रूप मे उतारे जाने वाले मानव बालो को तस्करी करके चीन  (China) ले जाने वाले खेल का पर्दाफाश करते हुए करोडो रूपये कीमत के मानव बाल (human hair)बरामद कर तस्करो को गिरफ्तार किया है ।

म्‍यांमार से ये बाल थाइलैंड भेजे जाते हैं

असम राइफल्‍स ने ये इंसानों के बाल की बड़ी खेप मिजोरम में पकड़ी है, जो तस्‍करी करके बॉर्डर क्रॉस कर म्यांमार भेजी जा रही थी। वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार पहली बार ऐसे दो ट्रक पकड़े गए जिनमें बोरियों में ह्यूमन हेयर भरे हुए थे। अधिकारियों के अनुसार चूंकि म्यांमार बॉर्डर खुला है और इस रास्‍ते कई चीजों की तस्‍करी होती है। जो इस ट्रक को ले जा रहे थे जब असम राइफल्‍स ने उन्‍हें गिरफ्तार किया तो उन्‍होंने कबूला कि वो बाल आंध्र प्रदेश के तिरुपति से मिजोरम पहुंचे और यहां से म्यांमार भेजा जा रहा था और म्‍यांमार से ये बाल थाइलैंड भेजे जाते हैं।

चीन के पास 70% वैश्विक विग बाजार है

मिजोरम में अधिकारियों के अनुसार इन मानव बालों को प्रोसेसिंग के बाद विग बनाया जाता है। ये बाल चीन के पास से ही नहीं बल्कि अन्‍य धार्मिक स्‍थानों से स्‍मलिंग किया जाता है। चीन बाद में इन विगों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में निर्यात करता है। चीन के पास 70% वैश्विक विग बाजार है, जिसके लिए वह भारत से ज्यादातर मानव बाल प्राप्त कर रहा है। चीन द्वारा बनाए गए विग सेंट्रल एशिया और यूरोप में सप्‍लाई होते हैं।

बालों की कीमत करीब 2  करोड़ है 

 

यह ऑपरेशन असम राइफल्स और सीमा शुल्क विभाग, चंपई जिला की एक टीम द्वारा विशिष्ट सूचना के आधार पर किया गया था। म्यांमार बॉर्डर से सात किलोमीटर पहले पकड़ा। ट्रक में 50 किलो बाल 120 बैग में भरे थे। बरामद मानव बाल की अनुमानित कीमत 1,80,00,000 रुपए है। असम राइफल्स ने वर्षों से मिजोरम में तस्करी के खतरे से लड़ने के लिए जोर लगाया है, भारत-म्यांमार सीमा के साथ-साथ तस्करी के सांठगांठ को रोकने के लिए व्यापक रूप से एंटी-जब्ती अभियान सफल रहा है। चाइना विग रैकेट नवीनतम खतरा है जिसे असम राइफल्स ने इस क्षेत्र में तोड़ दिया है।

क्यो होती है इस रास्ते तस्करी

अधि‍कारियों के अनुसार मिजोरम का 80 फीसदी बॉर्डर बांग्लादेश और मिजोरम से लगता है। इसमें 510 किलोमीटर एरिया म्यांमार से लगता है।मिज़ोरम ने म्यांमार के साथ अपनी सीमा का 510 किलोमीटर हिस्सा साझा किया है। सीमा खुली है और कठिन इलाके के साथ अक्सर मादक पदार्थों, हथियारों और सोने की तस्करी होती है।

बाल मुडंवाने की है मान्यता

आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में लोग मन्नत मांग कर बाल चढ़ाते हैं। ऐसी मान्‍यता है कि इस देवस्‍थान पर अपने बाल चढ़ाने से मन्‍नत पूरी होती है, वहीं कई लोग मन्‍नत पूरी होने के बाद यहां सिर के बाल चढ़ा देते हैं।हर दिन हजारों की संख्‍या में दर्शन के लिए यहां आने वाले श्रृद्धालु मंदिर दर्शन से पहले अपने बाल कटवाते या मुंडवाते हैं जिन बालों को आप अपनी मन्‍नत पूरी होने पर अर्पित कर आते हैं, उन बालों की स्‍मलिंग चीन की जा रही हैं।

 

News Topic:.  Assam Rifles ,Famous Tirupati Balaji Temple,China,human hair,

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम