
नई दिल्ली/ अगला महीना त्योहारों का महीना होगा और इस मार्च माह के दौरान सरकारी अवकाश भी काफी रहेंगे या ऐसे यू कहीं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होगी इसी कड़ी में मार्च माह में बैंक भी अवकाश की जद में रहेंगे।
मार्च माह में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे इस संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपना मासिक कैलेंडर जारी किया है तो आइए जानते हैं कि अगले मां कितने दिन बैंक बंद रहेंगे।
आरबीआई ने मार्च की छुट्टियों का ऐलान किया है, त्योहारी सीजन में करीब 9 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें सप्ताहांत शामिल हैं, देखिये सूची
5 मार्च – रविवार अवकाश
8 मार्च – होली
11 मार्च – (माह का दूसरा शनिवार)
12 मार्च – रविवार अवकाश
19 मार्च – रविवार अवकाश
22 मार्च – गुड़ी पड़वा/उगादी
25 मार्च – (महीने का चौथा शनिवार)
26 मार्च – रविवार अवकाश
30 मार्च – रामनवमी
यह सारी जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से दी जा रही है अतः इसके लिए दैनिकरिपोर्टर्सडॉटकॉम किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी|