देश के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 को,क्या विशेषता है नये संसद भवन की ,जानें

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

नई दिल्ली/ देश के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन को लेकर सभी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 18 मई को प्रधानमंत्री को नए भवन का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया था ।

उधर दूसरी और नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे उद्घाटन को लेकर राहुल गांधी ने विरोध करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने की बात कही है तो वही विपक्षी दलों ने 28 मई को हिंदू विचारक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर होने वाले इस उद्घाटन को लेकर भी आपत्ति जताई है।

862 करो रुपए बने नए संसद भवन का कार्य पूरा हो चुका है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को इसकी आधारशिला रखी थी और इसमें संसद भवन का निर्माण कार्य 15 जनवरी 2021 से शुरू हुआ था इस नए भवन का निर्माण नवंबर 2022 में ही पूरा होना था ।

नए संसद भवन विशेषता विशेषता इस प्रकार

पुराना संसद भवन 45500 वर्ग मीटर में ही बना हुआ था जबकि यह नया संसद भवन 64500 वर्ग मीटर में बनाया गया है नया संसद भवन 4 मंजिला है उसमें तीन दरवाजे हैं उन्हें ज्ञान रह सकती दारो का द्वार नाम दिया गया सांसदों और अति विशिष्ट मेहमानों के लिए अलग प्रवेश द्वार है ।

इसने संसद भवन पर फूकन का भी असर नहीं होगा मौजूदा संसद भवन 1927 में 98 साल पहले बनाया गया था और नए संसद भवन की जरूरत इसलिए पड़ी।

यह पुरानी बिल्डिंग होने के साथी अधिक उपयोगी हो चुकी थी और इसके अलावा लोकसभा सीटों के नए सिरे से परिसीमन के बाद जो सीटें बढ़ेगी उनके सांसदों को बैठने के लिए पुराने संसद भवन में पर्याप्त जगह नहीं होने से नए संसद भवन की जरूरत पड़ी थी।

वर्तमान लोकसभा भवन में 590 लोगों के बैठने की क्षमता है लेकिन नए संसद भवन में 888 सीटें हैं और अतिथि गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

वर्तमान में राज्यसभा में 280 सीटों की क्षमता है जबकि नए राज्य सभा भवन में 384 सीटें हैं और अतिथि गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

लोकसभा में अब इतनी पर्याप्त जगह है कि दोनों सदनों की संयुक्त शासन के समय लोकसभा में ही 1272 से अधिक सांसद एक साथ बैठ सकेंगे और संसद के हर अहम कामकाज के लिए अलग-अलग ऑफिस हैं ।

अधिकारियों कर्मचारियों के लिए भी हाईटेक ऑफिस की सुविधा है तथा महिलाओं के लिए लाउंज और अति विशिष्ट लांउच की भी व्यवस्था है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम