सुब्रत राय, उनकी पत्नी, भाई समेत सहारा इंडिया के 10 लोगों पर धोखाधड़ी का प्रकरण

liyaquat Ali
2 Min Read
बड़वानी । बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना पुलिस ने सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन सुब्रत राय, उनकी पत्नी, भाई समेत 10 लोगों के खिलाफ ग्राहकों की जमा राशि नहीं लौटाने के मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बड़वानी के नगर निरीक्षक राजेश यादव ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पानसेमल थाना क्षेत्र के दोंडवाड़ा निवासी प्रवीण पुत्र लखपति खलाने समेत क्षेत्र के कई लोगों ने आवेदन देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की थी कि उन्होंने सहारा इंडिया परिवार ग्रुप की कंपनी द्वारा उनसे अच्छा रिटर्न देने का कहकर पैसे जमा कराए, लेकिन समय पूरा होने के बाद भी उनके पैसे नहीं लौटाए। पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई, जिसमें यह शिकायत सही पाई गई।
इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात सुब्रत राय सहारा, उनकी पत्नी स्वप्ना राय, डायरेक्टर व उनके भाई जॉय राय, प्रबंधक लखनऊ ओम प्रकाश श्रीवास्तव, टेरिटरी हेड वाराणसी वीके श्रीवास्तव, भोपाल जोनल मैनेजर अनिल तिवारी, इंदौर असिस्टेंट एरिया मैनेजर देवेंद्र सक्सेना, खंडवा रीजनल अधिकारी अमानुल्लाह अंसारी, खंडवा मैनेजर एसके सिंह और बुरहानपुर सेक्टर मैनेजर प्रमोद कुमार प्रसाद के विरुद्ध धारा 420, 467 468, 471 तथा मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जांच में यह बात सामने आई है कि जमाकर्ता 458 लोगों ने डिपॉजिट योजनाओं के अंतर्गत जमा की गई राशि चार करोड़, 11 लाख, आठ हजार 929 रुपये की परिपक्वता राशि समय पूर्ण होने के बाद भी वापस नहीं की गई और जमकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी की गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.