शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स हरे में तो निफ्टी लाल निशान में खुला

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
fie photo

नई दिल्ली)। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार में आज फ्लैट शुरुआत हुई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

(बीएसई) के सेंसेक्स ने 31.71 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 52 हजार,801.44 अंक के स्तर से अपना कारोबार शुरू किया।

दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 3.65 अंक की कमजोरी के साथ 15 हजार,812.35 अंक के स्तर पर खुला।

इसके पहले मंगलवार को शेयर बाजार ने अच्छी तेजी ली थी। सेंसेक्स कल दिन भर मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद 397.04 अंक की उछाल भरते हुए 52 हजार,769.73 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी 119.75 की तेजी के साथ 15 हजार,812.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। कमजोर ग्लोबर संकेतों के कारण निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 23 अंक फिसलकर 15 हजार, 789.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि सेंसेक्स 25 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 52 हजार,792.89 के स्तर पर पहुंचा था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम